कोरोना वाइरल के गिरफ्त में प्रयागराज -- तीन नए केश पॉजिटिव,,, प्रशासन की कोशिसे नाकाम


 प्रयागराज,,, कोरोना संक्रमण का फैलाव प्रयागराज में न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन दिनरात पसीना बहाकर लॉक डाउन का अनुपालन कराने किए प्रयासरत है जगह जगह बैरिकेटिंग कर जागरूकता अभियान चलकर गली मुहल्लों में गस्त आदि सारे प्रयास विफल साबित हुए,, आखिर कोरोना प्रयागराज में प्रवेश कर ही गया, कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मचा गया उनके हाथपैर फूलने लगे है कल तक कोरोना मुक्त प्रयागराज आज कोरोना युक्त प्रयागराज बन गया है


मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के तीन नए केश पॉजिटिव हुए है जिसमे से दो शंकरगढ़ और एक शिवकुटी का है बृहस्पतिवार को भेजी गई थी जांच रिपोर्ट में तीन मरीज कोरोना संक्रमित हुए है जिसके तहत अचानक तीन नए पॉजिटिव केश मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है और जिला प्रशासन हाथपैर फूलने लगे है 


मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित में दो शंकरगढ़ कपारी गांव के है जिनका नाम अखिलेश मिश्रा व निखिल मिश्रा है यह दोनों ई पास के द्वारा मुम्बई से यात्रा करके प्रयागराज आये हुए थे वही तीसरा 37 वर्षीय मजदूर शिवकुटी निवासी है यह तीनो ई पास लेकर वनारसी गया था और वहा से अकेला वापस लौटा था 


फिरहाल प्रशासन इन तीनो के बारे में जानकारी हासिल कर रही है ये लोग किन किन लोगो से मिले और कहा कहा गए