प्रयागराज,,,,, जिला अपराध निरोधक समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा शहर के करेली, अतरसुइया, कीडगंज, मुठीगंज, सिविल लाइंस, आदि थाना क्षेत्रों के सभी प्रमुख चौराहों पर जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के QRT (Quick Response Team) पुलिस प्रशासन के साथ कोविड 19 महामारी को रोकने के लिए तैनात पाये गये। समिति के क्विक रिस्पॉन्स टीम पुलिस के साथ मुस्तैदी से लोगो को लॉक डाउन अनुपालन कराने के लिय तत्पर दिखी
इस सम्बन्द्ध में समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र के आदेशानुसार कोविड19 से रोकथाम के लिए समिति के 4 सदस्यीय QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) गठित कर सदस्यों को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन का सहयोग और उनके निर्देश में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।
समिति की QRT टीम अपने -अपने सामर्थ्य के अनुसार चाय, नास्ता, पेयजल एवं भोजन की ब्यवस्था कर रही है। संतोष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार कोविड 19 के वजह से जिले में जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक QRT टीम पुलिस प्रशासन का निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करती रहेगी।
]जनपद के समस्त तहसील सचिव, वार्ड अधिकारी, थाना कमेटी प्रभारी, एवं प्रशासन के द्वारा गठित QRT Team members थाना धूमनगज, कोतवाली, मुट्ठीगंज, कीडगंज, शिवकुटी, नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, मेजा, माण्डा, खीरी, कोरांव, अतरसुइया, खुल्दाबाद, शाहगंज, करेली, झूसी, सोरांव, नवाबगंज के सदस्यों का उत्तम ढंग से सहयोग करते देखा गया शेष थाना कमेटियों को गतिशील करने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि आप लोग समयानुसार कमेटियों को गतिशील करने का कष्ट करें अन्यथा भविष्य में पद परिवर्तन करने के लिए केन्द्रीय कमेटी बाध्य होगी। साथ ही आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय के प्राप्त निर्देश के बाद सभी सदस्यों को प्रतिदिन 10 नए लोगो से ऐप डाउनलोड कराने के लिए निर्देश दिया गया है।