प्रयागराज,,, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान क्षत्रिय सुनार युवक समिति के द्वारा बीते कई दिनों से नियमित राहत सामग्री व लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है समिति के कार्यकर्त्ता अपने निजी खर्चो व आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को नियमित जारी रखा हुआ है
क्षत्रिय सुनार युवक समिति अध्यक्ष राम बाबू वर्मा ने बताया जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तभी से हम लोग आपसी सहयोग लेकर लगभग 2000 पैकेट नियमित लंच पैकेट को बनवाकर गरीबो असहायों व मजदूरो के बीच वितरित करते है इसके अलावा खाद्य सामग्री को भी जरुरतमंदो तक पहुचाते है आज प्रशासन के अनुरोध पर 1200 पैकेट बंगाल जा रहे छात्र एवं छात्राओं को केपी ग्राउंड एवं भारत सेवाश्रम सोहबतियाबाग में पहुचाया गया है इसके अलावा 800 पैकेट तहरी समिति के आसपास के लोगों के बीच वितरित किया गया है
लंच पैकेट व खाद्य सामग्री वितरण में क्षत्रिय सुनार युवक समिति के अध्यक्ष राम बाबू वर्मा, मुट्ठीगंज मंडल के महामंत्री परमानन्द वर्मा, शिवम वर्मा, रजत वर्मा, सुभम वर्मा, रोहित वर्मा , कुलदीप सोनी, संजय वर्मा, अवधेश नारायण वर्मा, विनय सोनी महिला समाज की रचना वर्मा ,आशा सोनी, अंजना वर्मा , ऋचा वर्मा व हरीष वर्मा आदि लोग शामिल रहे