लखनऊ। थाना कैसरबाग के अंतर्गत नजीराबाद स्थित नया गांव निवासी,, एक मरीज को कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने से हडकम मच गया,,, यह खबर लखनऊ शहर के अधिकांश मुहल्लों में रहने वालो लोगो को परेशान कर दिया है। क्योकि इस दवा मार्केट में शहर भर के मेडिकल स्टोर के मालिक दवा खरीदने आते है वही इस दवा बाजार में नाजीराबाद व नया गांव के तमाम कर्मचारी दुकानो में काम करते है इसी भय के कारण दुकानदारो ने दो दिन के लिए व्यापार बन्द करने का फैसला किया है।
केजीएमयू, निजी अस्पताल व निजी पैथाॅलाजी के बाद अब लखनऊ के दवा बाजार में कोरोना संक्रमण के खौफ पहुंच गया है। जिसके चलते दवा विक्रेताओं ने तत्काल प्रभाव से दो दिनों तक मार्केट बंद करने का निर्णय किया है। अब 15 व 16 अप्रैल को दवा मार्केट बंद रहेगी। दवा कारोबारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दे दी है। दवा कारोबारियों ने यह निर्णय नजीराबाद निवासी बुजुर्ग मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद लिया है।
रिर्पोट संजय सक्सेना