लखनऊ हॉटस्पॉट क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी सख़्त से सख़्त कार्रवाई

(हॉटस्पॉट क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए, जो अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही कर रहे हैं, ऐसे नगर निगम कर्मी लिखा पढ़ी में बहुत मज़बूत रहते है)



लखनऊ:- सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए जितना गम्भीर है, वही लखनऊ में बनाये गए 12 हॉटस्पॉट केंद्र में से कुछ स्थानों पर नगर निगम के कर्मी केवल खनापूर्ती करते हुए नज़र आ रहे है! प्रदेश के सभी 15 जिलों के अफसरों से सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार यह स्प्ष्ट है कि हॉटस्पॉट केंद्र पर सख्ती के साथ पालन किया जाए, परन्तु अलीना आपर्टमेंट, ख़ुर्रमनगर में सेनेटाइज़ करने नगर निगम कर्मी लगभग 30 से 40 मीटर के दायरे में अपने काम के प्रति लापरवाही बरत रहे है जिसका खामियाजा भयावत हो सकता है  


उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में लॉक डाउन के बीच हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है! ये वो इलाके हैं, जहां ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें राजधानी लखनऊ के भी 12 इलाके शामिल हैं! एक अनुमान के अनुसार यह है कि लखनऊ के हॉट स्पॉट इलाकों का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निरीक्षण कर सकते हैं!


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों के जिला अधिकारी व पुलिस कप्तानों से साथ समीक्षा किया, सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश व और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी मौजूद रहें!


लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट इलाके लखनऊ में डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड, कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर, डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रमनगर और यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील, जबकि मस्जिद अलीजान, सदर, मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव और रजौली मस्जिद, गुडंबा शामिल हैं!


नगर निगम द्वारा अलीना आपर्टमेंट, ख़ुर्रम नगर के आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज़ करने की ज़िम्मेदारी नगरनिगम की है, वही ख़ुर्रमनगर क्षेत्र की ज़िम्मेदारी नगरनिगम कर्मी आलोक, एम कनोजिया औऱ अनिल के सुपुर्द हैं, इन सुपरवाइजर ने 30 से 40 मीटर के चंद मकानों पर सेनेटाइज़ औऱ कुछ प्रभावी लोगो के मकान के अंदर तक छिड़काव (सेनेटाइज़) करवा कर चलते बने, हॉटस्पॉट क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए, जो अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही कर रहे हैं, ऐसे नगर निगम कर्मी लिखा पढ़ी में बहुत मज़बूत रहते है परंतु ऐसे कर्मी समाज के लिए बहुत घातक साबित हो सकते है! जो मुख्यमंत्री की प्रबल शक्ति को कमज़ोर करने में अपनी भूमिका अप्रत्यक्ष रूप से अदा कर रहे हैं!