लखनऊ,,, बीते नियमित दिनों की भांति सोमवार को भी बशीरतगंज गणेशगंज वार्ड की पार्षद श्रीमती शशी गुप्ता एवं पूर्व पार्षद गिरीश गुप्ता के द्वारा हाथीखाना, हरी नगर, मातादीन हाता व फतेहगंज के जरूरतमंदों, गरीबो असहायों व मजदूरो को राशन सामग्री का वितरण किया गया। वही मौजूद पार्षद शशि गुत्ता ने बताया कि जब तक लॉकडाऊन रहेगा मेरे अथक प्रयास से क्षेत्र की गरीब जरूरतमदों की सेवा करते राहत सामग्री वितरित करते रहेगे।
इसके अलावा इण्डया इन्टरप्राईजेज व जीएन न्यूज के लखनऊ ब्यूरो संजय सक्सेना के द्वारा ऐशबाग चौकी के आसपास, यहियागंज टाट पट्टी, नादान महल रोड, रकाबगंज के क्षेत्रो में तमाम ऐसे लोगो को मास्क वितरण किया गया जो मास्क नहीं पहने हुए थे या जिनके पास मास्क नहीं थे ,, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते शासन के द्वारा निर्देशित सभी लोगो को मास्क पहनना अनिवार्य है इसी दौरान जीएन न्यूज ब्यूरो संजय सक्सेना कोरोना संक्रमण के बारे में लोगो को जागरूक करते रहे ,,
रिपोर्ट संजय सक्सेना