लखनऊ के सड़को पर दिखा लॉक डाउन का असर, एमरजेन्सी में निकले लोगो से भराया गया घोषणा पत्र 


लखनऊ,,, कमिश्रनर के आदेश पर लखनऊ पुलिस सड़को पर शुकवार को भी तेज धूप में खड़े होकर लॉकडाऊन का सफलता पूरक पालन करवाने का प्रयास किया आज सुबह से ही मुख्य सड़को पर पुलिस ने बैरिकेटीग करके लॉकडाऊन का उल्लघन करने वालो के खिलाफ् सख्त कार्यवाही करते हुए कई वाहनो का चालान किया जिसमे से कुछ वाहनो को सीज भी किया गया है और कोरोना पास न होने पर इमरजेन्सी में दवा, अस्पताल आदि आने जाने वालो लोगो से घोषणा पत्र भरवाया गया जिसमे से एक के ऊपर अभियोग दर्ज कर कार्यवाही  भी की गई वही रकाबगंज, यहियागंज चौराहा, चौक, मेडिकल कालेज, नक्खास, ऐशबाग, टिकैतगंज, राजाबाजार, सिटी स्टेशन, राजाजीपुरम समेत आसपास इलाको में लॉकडाऊन का पालन करने वालो को कोरोना वायरस से जागरूक करते हुए उन्हें अपने घरो में रहने की सलाह दी गई।


लखनऊ की सड़को पर गुरूवार व शुकवार को गलियो व सड़को पर रहा सन्नाटा पसरा रहा। पत्रकारों के टीम ने जब क्षेत्र का निरिक्ष्रण किया और देखा तो उन्हें लगा अब लखनऊ पुलिस कोरोना को भगा कर रहेगी। सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियो को क्षेत्रीय समाजिक सस्थाओ ने तहेय दिल से लखनऊ पुलिस को धन्यबाद दी।



रिर्पोट संजय सक्सेना