लखनऊ,,,, पूरे भारतवर्ष में 21 दिनों से लगा लॉक डाउन का आज 17 दिन है इस बीच मवेशी खाद्य सामग्री न मिलने के कारण जानवर परेशान होकर इधर उधर घूम रहे है इस समय पशु चारा भूसा चोकर इत्यादी बाजार में मिलने की काफी किल्लत है क्योंकि बाहर से ट्रको के द्वारा मवेशियों के लिए चारा नहीं आ पा रहा है
इस बाबत अर्शफाबाद निवासी कातिक यादव ने बताया कि मै बीते चार दिनों से पशुओं के चारे भूसा,चोकर लेने के लिए भटक रहा हु। शुकवार को बड़ी मुश्किल से चारा मिला तो निर्धारित मूल्यों से मुझे अघिक पैसे देने पड़े
उन्होंने बताया कि इस समय पशुयो के लिए चारा बाजार मुल्य से तीन सौ, या पांच सौ रूपये अधिक बढ़ाकर बेचा जा रहा है। जिसके कारण मवेशियों के लिए चारा खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है जिसकी वजह से जानवर भूख से परेसान होकर इघर उधर घूम रहे है और मरने को विवश है जिला प्रशासन अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो मवेशियों की स्तिथि बद से बदतर हो जाएगी