लखनऊ में सखी प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न क्षेत्रो में वितरित किया गया 3820 सैनेटरी पैड  


लखनऊ -- लॉक डाउन के चलते खासतौर पर महिलाओं तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजी से किया जा रहा है वही सखी प्रकोष्ठ की ओर से राजधानी के विभिन्न स्थानों पर तीन हजार 820 सैनेटरी पैड के पैकेट मुफ्त बांटे गए जिसे पाकर महिलाओ ने राहत की सास ली 


बता दे कि बीते तीन दिनों से सखी प्रकोष्ठ के द्वारा पैड का वितरण किया जा रहा है जो शुक्रवार को 1102 पैकेट बांटे गए हैं।


कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि राजकीय महिला बालिका गृह मोती नगर के तीन केन्द्रो में कुल 226 पैकेट, कॉशीराम पारा में 532 पैकेट वितरित किये गये।


इसी प्रकार प्रकोष्ठ की ओर से कलेन्दर खेडा मलिन बस्ती में 55 पैकेट, देवपुर मलिन बस्ती में 40 पैकेट, विभूति खण्ड प्लाई ओवर के नीचे 84 पैकेट, बीएसयूपी चक मल्हौर आवासीय योजना में 138 पैकेट बांटे गए।


गेहरू स्थित कांशीराम कालोनी में 432 पैकेट, मिठाई वाला चौराहे पर 14, लौलाई कांशीराम योजना में 926, सदरौना में 648, मर्दन खेड़ा में 90, धांधा खेड़ा में 90, डैडाखेड़ा मलिन बस्ती में 90 पैकेट बांटे गए।


कमिश्नर ने महिलाओ की समस्या को देखते हुए निकाला यह रास्ता,, 


लॉक डाउन में महिलाओं को दिक्कत न हो इसके लिए कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने अपनी तरफ से प्रयास किए। निजी तौर पर सैनेटरी पैड बनाने वाली गोरखपुर की संस्था से सम्पर्क किया। वहां से पांच हजार पैड के पैकेट मिले। इसके अलावा राष्ट्रीय युवा उत्सव के दौरान महिला प्रतिभागियों के लिए मंगवाए गए तीन हजार पैकेट पहले से रखे थे। एक पैकेट में छह पैड होते हैं।


कमिश्नर ने कहा कि किसी भी महिला को जरूरत हो तो वह सखी हेल्पलाइन पर कॉल कर सकती है। महिला कर्मचारी उसके घर तक पैड का पैकेट मुफ्त पहुंचा देंगी।


पैड की जरूरत हो तो हेल्पलाइन पर कॉल करें -7052152608 और 7905323611