लखनऊ। पुलिस कमिश्रनर के आदेश का पालन करते हुए बुद्ववार की सुबह से पान्डेयगंज पुलिस ने रकाबगंज चौराहे पर लॉगडाऊन का पालन न करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई।
पान्डेयगंज चौकी प्रभारी शेलेन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ बुद्धवार की सुबह से जहाँ पैदल आने जाने वाले लोगों को कोरोना महामारी सक्रमक से जागरूक करते हुए उन्हें वापस घर भेज रहे थे।
वही दो पहिया वाहन पर दो सवारी व चार पहिया वाहनो पर दो से अधिक सवारी बैठने वाले वाहन चालको का चालन करते हुए उन्हें घर से दुबारा निकलने पर गाड़ी सीज करने की चेतवानी देते हुए कह रहे थे। घर पर बैठे घर से बाहर न निकले।
रिर्पोट संजय सक्सेना