प्रयागराज,,, समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र अकबरपुर, कालिन्दीपुरम, अहमदगंज में उन वंचितों को खाद्ध सामाग्री का वितरण किया जिनका नाम राशनकार्ड में काट दिया गया और उनके घर अन्न का एक भी दाना नहीं था।
समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की ऐसी शिकायत मिल रही थी की बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके घर में राशन का एक भी दाना मौजूद नही है जिससे वह अपने परिवार का पेट भर सकें।
शहर पश्चिमी से सपा प्रत्याशी रही रिचा सिंह को जब सूचना मिली तो उन्होंने आनन फानन में उन परिवारों के घर दस्तक दी।दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वालों को आँटा, दाल, चावल, आलू सरसों का तेल, मसाले के पैकेट, आदि मिले तो उन ग़रीब मज़दूर और ज़रुरतमन्दों के चेहरे पर चमक बिखरी नज़र आई।
तक़रीबन सौ परिवारों को राहत सामाग्री का वितरण किया गया। रिचा सिंह ने कहा हम लोग लगातार कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन के कारण भूखे और ज़रुरतमन्दों की मदद कर रहे हैं। हमारा उद्देश है की कोई भी भूखा न रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए। अगर कहीं से भी इस प्रकार की समस्या का पता चलता है तो हम लोग फौरन उस परिवार की हर सम्भव मदद करने को तैयार रहते हैं।