लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को नहीं होगी कोई  परेशानी, जिला प्रशासन बनवा रही आपके लिए राशन कार्ड


वाराणसी,,,,, लॉक डाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। जिको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, उसके लिए राशन कार्ड बनाने का कार्य नगर निगम में शुरू कर दिया है।


इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है। अगर वो लोग अपना आधार कार्ड और बैंक की डिटेल नगर निगम को उपलब्ध करा दे। उनकी ऑनलाइन फीडिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस समय सात से आठ हजार लोगों की फीडिंग हो चुकी है। पात्रों को राशन कार्ड बनवाया जा रहा है। जिससे उन्हें राशन के साथ ही तीन महीने तक एक हजार रुपये उनके खाते में भेजा जाएगा।


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कई ऐसे निराश्रित लोग खुद ही अपील करने या अपने जन प्रतिनिधि के जरिये अपना आवेदन कर सकते है।


जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में ही त्यौहार मनाने की अपील की है क्योंकि लॉकडाउन सबकी सुरक्षा के लिए जरुरी है। व्यक्ति खुद ही सुरक्षित रहेगा तभी बाकी आने वाले त्यौहार में शामिल हो सकेगा । पिछले कई दिनों से देश के ज्यादातर धर्मगुरुओ ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग अपने घरो में ही त्यौहार मनाए।


इसके अलावा उन्होंने,,,  लोगों के जिम्मेदार धर्म गुरुओं से अपने लोगो को बात मानने की अपील की,, और कहा कि बाहर निकलने से आप खुद ही बीमार पर जाए और आपको वेंटिलेटर आईसीयू की जरुरत पड़े। ऐसा दिन आपके परिवार में न आये इसलिए अपील को माने और घर पर ही रहकर त्यौहार मनाए।


रिपोर्ट अनिल कुमार केसरवानी