मध्यप्रदेश/खण्डवा,,,,, जिले के पंधाना मे नर्मदा झाबुआ बैक का कियोस्क सेन्टर चलाने वाले दिव्यांग देवेंद्र वर्मा केन्द्र एंव म. प्र. सरकार की अनेको योजनाओं मे हितग्राहियों के बैक खातो मे आये उनके पैसे को निकालने के लिए हरसंभव मद्दत कर अपनी जिम्मेदारी को बखुभी निभा रहे है
दरअसल राज्य व केद्र सरकार के अनेको जनहित योजनाओ के तहत गरीब असहाय लोगो के पैसे उनके बैक खातों में दिए जा रहे है उन पैसे को निकालने के लिए लम्बी लम्बी लाइने अक्सर देखी जाती है जिससे लॉक डाउन का उत्लंधन होता है जिसके तहत कियोस्क सेन्टर चलाने वाले दिव्यांग देवेंद्र वर्मा अपने सेन्टर से सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए हितग्राहियों के खाते से पैसे निकाल कर उन्हें दे रहे है, और हर ग्राहको को घर पर ही रहने की सलाह दे रहे.है,
दिव्यांग देवेंद्र वर्मा,,, कोरोना महामारी के चलते जनहित की भावना से लॉक डाउन का पालन कराते हुए जो कार्य कर रहे है वह दूसरे के लिए प्रेरणा प्रेरणादायक है उनके इस जब्बे को लोगो ने खूब प्रशंसा की है
रिपोर्ट चंद्रशेखर महाजन