मां गंगा की कृपा से एवं कोरोना योद्धाओं की कर्मठता से कोरोना मुक्त हुआ प्रयागराज नगरी --- गणेश केसरवानी


प्रयागराज ,,, 19 अप्रैल को भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी मां गंगा का दर्शन कर समस्त मानव जाति एवं प्रयाग वासियों की स्वास्थ्य कल्याण की कामना की एवं सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति हृदय से नमन करते हुए कहा की मां गंगा की कृपा एवं कोरोना योद्धाओं की कर्मठता से प्रयागराज नगरी कोरोना मुक्त हुआ


इस अवसर पर उन्होंने आज कोतवाली एवं जीवन ज्योति चौराहे पर पुलिस कर्मियों का एवं गऊघाट मुट्ठीगंज  एवं प्रीतम नगर, नैनी सुंदरम गेस्ट हाउस में नगर निगम कर्मचारियों का 40 घरों का अभिनंदन पत्र सौंपकर  एवं पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया


अभिनंदन करने वालों में मुख्य रूप से पार्षद नीलम यादव, राजेश केसरवानी ,विवेक अग्रवाल, राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा ,किशोरी लाल जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा ,अर्चना श्रीवास्तव ,आयुष श्रीवास्तव, हिमालय सोनकर, रचित यादव, राहुल यादव ,बृजेश केसरवानी, संजीव  जायसवाल, प्रभात मोहन श्रीवास्तव, रितेश  जायसवाल, वीरेंद्र जी ने अभिनंदन किया