प्रयागराज,, कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव उपकरण खरीदने व पीडितो की ईलाज के लिए मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने उतरप्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ़ विभाग के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों तथ राज्य अनुदानित मदरसा शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन कुल रू० 1,79,57,718 का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्कोयनाथ को कोविड केयर फंड" में सहायता राशि दी
जिससे प्रयागराज वासियो के कोरोना वायरस के इलाज जाँच बचाव व आवश्यक उपकरण खरीदने मे मदद मिल सके