प्रयागराज,,,भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आवाहन पर कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के उदेश्य से व कोरोना योद्धाओ से समर्थन में 130 करोड़ भारतवासी अपने घरो की सारी लाइटे बन्द् करके 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीप, व मोबाइल के टार्च जलाकर रौशन करे
जिसपर प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय मूंछ नित्य कलाकार समाजसेवी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ़ दुकान जी अपनी घर की सारी लाईट बन्द करके हिन्दुस्तान की आन बान शान मूछो पर रात्री 9 बजे से 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाकर इस दीप उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर लोगो का उत्साहवर्जन किया और कहा देश के 130 करोड़ जनता इस आपदा से समय प्रधानमत्री के साथ खड़ा है
इसके अलावा उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोग अपने घरो से बाहर न निकले, सावधानी बरते, साबुन से हाथ धोये,अगर आपको खासी, बुखार, या सास फूले तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर अपना चेकअप करवाए आपके सुविधा के लिए 108/112 नम्बर मौजूद है उसपर फोन करके तुरंत सम्पर्क करे
अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी हो खाने पीने व दवा की तो पास के थाने में या शहर के हर कोने कोने में सिविल डिफेन्स के स्वयसेवक मौजूद हैं उन्हें आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी, 9919144420, आई सी ओ आशीष बाजपेयी, 9935964730, स्टाफ आफिसर रवि दिवेदी, 8707614512, सुनिल गुप्ता 9795759588, डिप्टी पोस्ट वारडेन सुभाष वैश्य 9415847684, निलम निषाद 9235249169, भरत निषाद 9305998285 ये आपके सेवा के लिये हर समय तैयार है आपको तुरंत सहायता प्रदान करेगे