प्रयागराज,,,, लॉक डाउन के 20वे दिन सोमवार को डॉक्टर पाण्डेय चौराहे स्तिथि स्वर्णकार युवक संघ धर्मशाले में भारती जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल औऱ सोनार समाज के अध्यक्ष राम बाबू वर्मा व, मुट्ठीगंज मंडल के महामंत्री परमानन्द वर्मा ने गरीबो असहायों व मजदूरी को वितरित करने के लिए लंच पैकेट का निर्माण करवाया जिसमे खीर पुड़ी व अन्य स्वदिस्ट सामग्री मैजूद थे जिस लेकर बाबा जी का बाग, मुट्ठीगंज, सदियापुर, दरियाबाद आदि जगह पर वितरित किया गया,
लंच पैकेट वितरित करने वालो ने जरुरतमंदो के घर घर जाकर वितरण किया जिसमे महिला मोर्चा के कार्यकर्त्ताओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया लंच पैकेट वितरण में महिला समाज के रचना वर्मा, आशा सोनी, तेजस्वनी सोनी, सुमेघा सोनी, व जिला के मीडिया प्रभारी राजेश केशरवानी, कुलदीप सोनी, पपन वर्मा, अनूप वर्मा, प्यारे लाल जयसवाल, दीपक शर्मा, सुधीर शर्मा, ऋषि सोनी, ऋषभ वर्मा, रविन्द्र वर्मा, शिव बाबू वर्मा जी, नितिन स्वर्णकार, गंगा राम वर्मा, पी.जे. वर्मा पपन, शिवम सोनी, रंजीत आदि शामिल थे कार्यकताओ के द्वारा प्रयास किया गया कि शहर में कोई गरीब परिवार भूखा न सो सके।
शहर में लंच पैकेट व खाद्य सामग्री वितरण करने वाले लोगो को अवगत कराना चाहता हु कि शहर में कुछ ऐसे माध्यम वर्ग के परिवार भी है जो रोज कार्य करके अपने परिवार को चलाते है जो इस समय कभी तंगी के दौर से गुजर रहे है उनके घरो में मौजूद राशन ख़त्म हो गए है पैसे भी नहीं है जिससे वह राशन व अन्य जरुरत की बस्तुए को खरीद सके, पर वह शर्म वश किसी से सहयोग भी नहीं ले पा रहे है जिसके कारण उनको अपना परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बीते कई दिनों से वह लोग भूखे सोने को विवश है उनको किसी प्रकार की कोई सहायता समूह के द्वारा सहायता नहीं मिल पा रहा है ऐसे सामाजिक कार्यकताओ का घ्यान आकर्षित कराना चाहता हु कि अब समाज में ऐसे लोगो की मद्दत की आवश्यता है उन्हें भी राहत सामग्री मुहैया कराने की पहल करे,