प्रयागराज भाजपाईओ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान


प्रयागराज ,,, 16 अप्रैल भाजपाईओ के द्वारा कोरोना के वीर योद्धाओ में  ट्रैफिक पुलिस, सिविल डिफेंस, अपराध निरोधक कार्यकर्ता, एवं कोतवाली थाने व कीडगंज थाने के पुलिस के सिपाहियों को जानसेनगंज चौराहे एवं बैरहना में भाजपा नेताओ के द्वारा उन सभी को धन्यवाद पत्र के साथ माल्यार्पण कर एवं मास्क सैनिटाइजरी देकर उनका अभिनंदन किया गया 


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से  कोरोना के योद्धा अपनी जान जोखिम की परवाह न करते हुए समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं वह अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है आपकी सेवा के प्रति भारतीय जनता पार्टी आपको नमन एवं अभिनंदन करता है अभिनंदन करने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी ,यश विक्रम त्रिपाठी ,विवेक सिंह, मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, राजू वर्मा मुकेश लारा ,पवन  जी हिमालय सोनकर आदि शामिल रहे