प्रयागराज,,,आज महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरा विश्व परेशान है जिसकी वजह से भारत के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पूरे भारत में कर रखा है, भारतवर्ष के हर राज्य और जिले में स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन नगर निगम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार 24 घंटे सड़कों पर उतरकर सेवा प्रदान कर रहे हैं ताकि कहीं भी कोई कोविड-19 से संक्रमित ना हो और साथ ही साथ जिला प्रशासन अपने जवानों का भी ध्यान दे रहा है ताकि कोई संक्रमित ना हो,
जिसपर जिला प्रशासन की पहल पर थाना खुल्दाबाद क्षेत्र में 23 मार्च से आए सोनभद्र की पीएसी 48 बटालियन के 110 जवान जो प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र अग्रसेन इंटर कॉलेज में रुके हुए हैं जिनकी स्वास्थ्य की चिंता को लेकर प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के आदेशानुसार थाना खुल्दाबाद प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह के नेतृत्व में मोबाइल मेडिकल सर्विस की टीम पहुंची जांच करने सभी जवानों का थर्मल स्कैनिंग किया गया कुछ जवानों को मामूली सर्दी जुखाम बुखार की शिकायत होने पर मोबाइल मेडिकल सर्विस के टीम के डॉक्टर द्वारा दवाइयां दी गई।