प्रयागराज के कीडगंज थाना अंतर्गत शंकरलाल भार्गव पुलिस बूत पर तैनात नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह एवं चौकी इंचार्ज राम बहादुर साहनी एवं उनके साथ कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल का कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए lockdown में जिस तरह 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों को बीमारी से बचने का उपाय बताते हुए लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं इस दौरान पुलिस का जनता के प्रति अच्छे व्यवहार को देखते हुए समाजसेवी क्षमा दुबे के नेतृत्व में सम्मान किया गया
इस दौरान मुख्य रूप से डॉ रमा सिंह, जय श्री जयसवाल, पूर्व पार्षद आभा द्विवेदी, गिरजेश मिश्रा ,नरेंद्र जयसवाल , एवं वार्ड 50 पार्षद किरण जयसवाल ने मौजूद पुलिसकर्मीओ को अभिन्दन करते हुए स्वागत किया
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी