प्रयागराज में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने किया सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन और दिया लंच पैकेट



 प्रयागराज,,,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कीडगंज में सफाई कर्मचारियों  को माल्यार्पण कर एवं मास्क, सैनिटाइजरी, राशन सामग्री, वितरण करके धन्यवाद ज्ञापित हस्ताक्षर पत्र सौंपकर अभिनंदन  किया


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना वीर सिपाही बनकर प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर के पूरे शहर की सफाई कर रहे हैं जिससे कि पूरे शहर वासी स्वस्थ रहें इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है ऐसे वीर सिपाहियों  का हम अभिनंदन  करते हुए उनका उत्साहवर्धन करें


इस अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, हिमालय सोनकर, शंकर, विवेक मिश्रा,  लल्लन जायसवाल , टी एन दीक्षित, मनीष केसरवानी ,बब्बन प्रजापति, मनोज मिश्रा ,दिलीप केसरवानी ,मुकेश लारा ,बृजेश श्रीवास्तव ,विवेक त्रिपाठी, किशोरी लाल जायसवाल प्यारेलाल, परमानंद वर्मा आदि ने लंच पैकेट वितरण कर उन सभी का अभिनंदन किया