प्रयागराज में गरीबों के राशन को डकारने वाले कोटेदार सक्रिय,, कर रहे है खुलेआम कालाबाजारी  

 



प्रयागराज ,, कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला हरसंभव प्रयासरत है तो वही कुछ लोग कालाबाजारी करने के तरह तरह से जुगत लगाकर मानवता को शर्मसार कर रहे है जनपद के कुछ कोटेदार शासन के द्वारा गरीबो को निर्धारित राशन को पूर्ण वितरित न करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है जिससे कार्ड धारक परेशान व अचंभित है विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार कर अपमानित किया जा रहा है 


ऐसा ही एक मामला जीरोरोड स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का है जिसका कोटेदार रवि कृष्ण गुप्ता कार्ड धारकों को निर्धारित राशन को पूर्ण वितरित नहीं कर रहा है जिनका पांच यूनिट है उनको चार यूनिट, जिनका छह यूनिट है उनको 5 यूनिट राशन बाट रहा है और उनसे अधिक पैसे भी ले रहा है विरोध करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार कर उनको अपमानित भी कर रह है जिसके कारण कार्ड धारकों में काफी आक्रोश व्याप्त है 


कुछ कार्ड धारकों व स्थानीय लोगों का कहना है कोटेदार रवि कृष्ण गुप्ता हमेशा से बेईमानी करता चला आ रहा है घटतौली के अलावा निर्धारित राशन को देने में आनाकानी किया करता है और कार्ड धारकों से अधिक पैसे लेने से भी गुरेज नहीं करता 


कोटेदार के गोरखधंधे की जानकारी जब कांग्रेस नेता इरशाद उल्लाह को हुई तो उन्होंने उच्च अधिकारियो से इसके खिलाफ जाँच करवाकर सख्त कार्यवाही की बात कही और इसका कोटा निरस्त करवाकर कार्ड धारकों को दूसरी जगहा अटैच करवाने की सहमति प्रदान की जिससे कार्ड धारकों को लॉक डाउन के दौरान निर्धारित राशन मिल सके 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे ऐसे कोटेदारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर की जाएगी जो घटतौली व निर्धारित राशन से कम राशन वितरित कर रहे है