प्रयागराज में कोटेदारो की कालाबाजारी चरम पर ,,, स्थानीय प्रशासन कर रही है अनदेखी 


प्रयागराज,,,, कोरोना संकट दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारो के द्वारा ब्यापक पैमाने में कालाबाजारी किया जा रहा है जिसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियो से करने के बावजूद भी वह कार्यवाही करने से गुरेज कर रहे है जिसके कारण लोगो में काफी रोष व्याप्त है 


कोरोना महामारी के चलते सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारो के द्वारा मानवता को शर्मशार करने वाले कारनामे जग जाहिर होता जा रहा है आये दिन कोटेदारो के कारनामे मिडिया में सुखिया बनती जा रहा है स्थानीय प्रशासन मौन है और गरीबो के घरो में खाने के लाले पड़े है बच्चे भूख से बिलख रहे है पर इनकी सुनने वाला कोई नहीं है 


प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बार बार आग्रह करने करने के बावजूद कोई परिवार भूख से न मरे पर कुछ संवेदनहीन कोटेदार निर्धारित यूनिट से कम राशन गरीबो को वितरित रहे है या उनके अधिक पैसे ले रहे है जब कोई विरोध करता है तो उनसे अमर्यादित ब्यवहार करते हुए मारपीट की धमकी देते है  


मामला करेली थानान्तर्गत गांव बिसौना है जो करेली से मात्र 6 या 7 किलोमीटर की दुरी शहर तहसील केअंतर्गत आता है जहाँ पर कोटेदार कार्ड धारको से अगूंठा लगाने के बावजूद भी उन्हें राशन नहीं दे रहे है पूछने पर उन्हें बताया जा रहा हो कि उनका नाम राशन कार्ड कट गया है जबकि इसी कार्ड पर ग्रामीणो को राशन नियमित मिलता था इसके अलावा कोटेदार अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उनसे कहते है कि मेरे पास तुम लोगों के लिये राशन नहीं है जब आयेगा तब दूगां।


कोरोना संक्रमण को लेकर शासन के द्वारा अगूंठा लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है फिर भी कोटेदार शासन प्रशासन के निर्देशों की अवेहलना करते हुए कार्ड धारको से अगूंठा लगवाकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है जबकि शासन के द्वारा समस्त प्रचार माध्यमो से लोगो को जागरूक किया जा रहा है कोरोना संक्रमण का फैलाव एक दुसरे के छूने से होता है फिर अगूंठा लगाकर राशन वितरित करना कहा जायज है ऐसे कोटेदार कोरोना संक्रमण के फ़ैलाने में अहम् भूमिका निभा रहे है जिन्हें अभी रोका न गया तो स्तिथि आने वाले दिनों में काफी भयावत हो सकती है


लॉक डाउन के चलते बिसौना गांव के गरीब बुजुर्ग महिलाएं  व बच्चे सैकडो मीटर की दूरी तय करके राशन लेने आते है पर उन्हें कोटेदार तरह तरह के बहाने बनाकर वापस लौटा दिया करते है जबकि उनके घरे में राशन नहीं उनके बच्चे भूख से तड़प रहे,,, स्थानीय प्रशासन व कुछ समाजसेवी उन्हें खाद्य सामग्री व लंच पैकेट मुहैया करवा देतें है पर वह नकाफी है 


इस बावत स्थानीय नेता शाहिद रिजवी जिसका मोबाइल नंबर 9450614610 है व मौजूद लोगो ने एडीएम आपूर्ति के मोबाइल नंबर 9454417812 पर कई बार फोन किया पर फोन रिसीव नहीं किया गया, इसके अलावा सम्बन्धित अधिकारी के मोबाइल नंबर 9415392109 पर भी बात करनी चाही तो वहा भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे, राशन इन्स्पेक्टर राम मिलन जिनका न० 9621945050 है पर बात हुई  तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया  कि राशन नहीं मिलेगा जिससे चाहो शिकायत करो।


इस सम्बन्ध में एसडीएम सदर का कहना है कि कार्ड धारक अपने राशन कार्ड व आधार कार्ड अपने पास रखे, हम सूचना देकर राशन वितरित करवायेगे पर दो तीन दिन बीतने के बावजूद भी कार्ड धारको को अभी तक राशन वितरित नहीं किया गया,  राशन लेने वालो में गीता देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, बेला देवी, शबनम, मोहम्मद अली, नन्की आदि ऐसे सैकड़ो कार्ड धारक हैं जिनके पास खाने के लिए राशन नहीं है जिससे वह अपने परिवार बच्चो पालन पोषण कर सके 


कुछ कार्ड धारको का विवरण जिन्हें राशन नहीं मिला 


राशन कार्ड नंबर - 217540272356,  मुखिया का नाम - गीता देवी पति कल्लू, यूनिट 4, आधारकार्ड नंबर 481313388711 
कोटेदार का नाम हाशिम अब्बास


राशन कार्ड नंबर - 217540246263, मुखिया सुनिता देवी पति संजय,    यूनिट 4, आधारकार्ड नंबर 775299768420  


राशन कार्ड नंबर - 217541678224  मुखिया मुन्नी देवी पति मोतीलाल,   यूनिट 2,  आधारकार्ड नंबर  872456572478


राशन कार्ड नंबर - 217541675955, मुखिया बेला देवी पति गुलाब ,       यूनिट 3, आधारकार्ड नंबर  8843 32718604


राशन कार्ड नंबर - 217541657642, मुखिया नन्की पति लालजी,            यूनिट 2  आधार कार्ड नंबर 496745069646


राशन कार्ड नंबर - 217541657652  मुखिया मोहम्मद अली बाप बचाऊँ , यूनिट 2  आधारकार्ड नंबर  3203 86828993
ऐसे तमाम कार्ड धारक है जिन्होंने अपनी शिकायत बताकर शासन से गुहार लगाई है