प्रयागराज में सफाई कर्मियों को माला फूल से किया गया सम्मानित - दुकानजी


कोरोना महामारी संक्रमण को शहर के गली मोहल्ले से जड से ख़त्म करने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी रात दिन कडी मेहनत कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे है ऐसे कर्मचारियों को दारागंज की वरिष्ट समाजसेवी अनामिका चौधरी ने लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिग के नियमों का पालन करती हुई सभी कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया 


इस मौके पर अनामिका चौधरी ने कहा  कोरोना महामारी मे आप सब अपने अपने हाथ मे गल्ब्स और मुंह में मास्क लगाकर काम करे और सावधानी बरते जिससे आपको कोई परेशानी न हो वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने अनामिका चौधरी जी की सराहना करतें हुये कहा ऐसे सफाई कर्मियों को अपने सम्मान देकर उनका मान बढाया है  


इस दौरान नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी शहर गली मोहल्ले को सेनेटाईजर करने के लिये अपने सभी जोनल अधिकारियो के साथ शहर में घूम घूम कर साफ सफाई का निरिक्षण करते हुए हर वार्डो के जोनल अधिकारी को अपने वार्डो मे बिल्चिग ,फागिग,चूना के आदि का छिडकाव कर साफ़ सफाई कराने का निर्देश दे रही है 


और लोगो से अपील कर रही है कि आप लोग अपने घरो, मुहल्लों को स्वच्छ बनायें रखें कुडा एक जगह इकठ्ठा कर सुबह नगर निगम की गाडी आने पे उसे कूड़ा दे दे, लॉक डाउन का  पूरी तरह से पालन करे घर से बाहर न निकले सावधानी बरते कोई परेशानी दिक्कत हो तो बगल के थाने में या बगल के नगर निगम के वार्ड कार्यालय में सूचित करे


अगर किसी की तबियत बिगड़ती है तो  108 / 112 पर तत्काल सूचित करे आपके सहयोग के लिये नगर निगम के जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, जितेन्द्र गांधी, रंजन श्रीवास्तव, संजय मंगयी, डि पी सिंह, राकेश भार्गव, दया सागर, पी सी पटेल जैसे सभी अधिकारी गण हर समय आपके सहयोग के लिये तत्पर है आपको तुरंत मद्दत पहुचायागे