प्रयागराज रेलवे कॉलोनी के स्थानीय लोगो ने वितरित किया असहाय गरीब  लोगो को खाना   

रेलवे कॉलोनी के लोगो ने खाना बनाकर तक़सीम किया



प्रयागराज ,,,,  कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच प्रयागराज रेलवे कॉलोनी के स्थानीय लोगो ने असहाय गरीब  लोगों के लिए अपने घर से भोजन तैयार करवाकर वितरित किया 


बता दे कि रेलवे कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्त्ता जिस दिन से लॉक डाउन हुआ है वह लोग प्रतिदिन अपने घर पर भोजन तैयार करवाकर शहर के असहाय गरीब मजदूरो को ढूढ ढूढ कर खाना पहुचाने का कार्य करते चले आ रहे है जिससे शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे ।


खाना वितरण कार्य मे शामिल मुकेश कुमार ने बताया कि हम लोग सामाजिक दुरिया गाइडलाइन का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रहकर गरीबो के बीच खाना वितरण करते है इसके साथ ट्राली पर खाना रख कर जगह जगह जाकर लोगों के बीच भी खाना वितरित करते है  इस कार्य में पुरे कालोनी का पूरा सहयोग होता है और जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हम लोग खाना वितरण करते रहेगे,