रामनवमी के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम केयर फंड में दिए 48700 रुपये की सहयोग धनराशि


प्रयागराज ,,,, रामनवमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में देश को सहायतार्थ हेतु बीजेपी के 487 कार्यकर्ताओं ने 100 , 100 रुपये का अनुदान राशि देकर कुल 48700 रुपये पीएम केयर फंड में सहायता हेतु देश को समर्पित किया


इस अवसर पर गणेश केसरवानी ने भगवान श्री राम से कामना की,, कि कोरोना महामारी से देशवासियों को जल्दी राहत दिलाये कोरोना वायरस इस लड़ाई में सभी देशवासियों से अपील की लोग आगे आकर पीड़ित लोगो की हरसंभव मद्दत करे


मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि देश में आई इस संकट के घडी में देश को बचाने के लिए आपदा पीडितो को आप सभी लोग तन मन धन से सहायता करे जिससे देश जल्द उभर सके इस समय आपके द्वारा 1 रुपये का सहगोग राशि किसी जरुरतमंदो को जीवनदान दे सकता है


सहायता करने वालों में मुख्य रूप से बृजेश मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा , प्रमोद मोदी , विवेक अग्रवाल,  राघवेंद्र सिंह, वरुण केसरवानी, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी,  देवेश सिंह, राम लोचन साहू ,राजेश केसरवानी, सचिन  जायसवाल, शोभिता श्रीवास्तव, राजेश सिंह सितारा देवी ,राजन शुक्ला, दिनेश विश्वकर्मा ,मनोज मिश्रा, किशोरी लाल जायसवाल , दिलीप केसरवानी, रणविजय सिंह  , गौरव गुप्ता, अजय सिं , विजय श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनिल भट्ट, भरत निषाद ,कौशिकी सिंह, राकेश कुशवाहा,  प्यारेलाल जयसवाल, परमानंद वर्मा, घनश्याम जायसवाल, दीपक शर्मा एवं  महानगर एवं मंडल  के सभी कार्यसमिति शामिल रही