प्रयागराज ,,,रमज़ान पर्व पर शांति, सदभावना और भाई चारे की भावना तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बंध में थाना करेली व पीस कमेटी की बैठक आज शहनाई गेस्ट हाउस नुरूल्लारोड करेली पर सम्पन्न हुई।
पीस कमेटी के जिला अध्यक्ष अब्दुल अज़ीम चाँद मियां ने बैठक का संचालन किया ।बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित कुमार श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी करेली रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी प्रथम ने कहा कि मुस्लिम भाई पवित्र रमज़ान के अवसर पर लॉक डाउन के कारण पांचों वख्त की नमाज़, तरावी, जुमे,अलविदा व ईद की नमाज़ को अपने अपने घरों पर पूरे एहतमाम के साथ अदा करें। मस्जिद तथा पूजा घर पूरी तरह बंद है। कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसकी वैक्सीन अभी तक नही बन पाई है अतः इससे बचने का एक मात्र उपाय लॉक डाउन है अतः सभी क्षेत्र वासी अपने अपने घरों पर रहकर ही रमज़ान का पवित्र त्योहार मनाए। रमज़ान के पर्व पर सहरी व अफ्तार के समय लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सी0ओ0 प्रथम ने पीस कमेटी के वालेंटियर्स से अनुरोध किया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का जांच में सहयोग करें। भोजन वितरण, सोशल डिस्टेनसिंग, सेनेटइज़ेशन में भी सहयोग करने की अपील की गई।
उप निरीक्षक करेली ने सुझाव दिया कि लोग पुलिस की बैरिकेटिंग को प्राय: तोड़कर कर रास्ता बना लेते है,अतः मुहल्लों में पीस कमेटी के सदस्य टीम बनाकर स्वयं बैरिकेटिंग की सुरक्षा करें।
सेंट्रल पीस कमेटी के मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ आलम खान(DC स्काउट/रेडक्रोस) ने पीस कमेटी के रेडक्रोस व स्काउट सदस्यों को अलग से संबोधित करते हुए शासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के साथ साथ आरोग्य सेतु एवं मल्टी पैरलल एप्प के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने में सहयोग की अपील की।बैठक में अफ़रोज़ अहमद,नटवर लाल, इकबाल अंसारी, रिज़वान अहमद,सत्येंद्र सिंह,संतोष सिंह,प्रेम नारायण,रेसाल अहमद,रईस अहमद, कामरान हुसैन,सुरेश यादव,सलमान अहमद,प्रभात श्रीवास्तव, कशानुल, शादाब, शम्स, इमरान, अली अहमद, समेत क्षेत्र के गण मान्य लोग भी सम्मिलित हुए।
मातृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष व संयोजक नागेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन,कमेटी के सदस्यों तथा मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ खान के नेतृत्व में गठित 25 वालेंटियर्स की विशेष टीम द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिवस से शहर में किये जा रहे सेवा कार्यो की विशेष रूप से सराहना करते हुए पीस कमेटी के सभी सदस्यों को रमज़ान पर्व की हार्दिक शुभकामनाये दी है।