प्रयागराज ,,, रेड क्रॉस वालेंटियर्स के द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में लोगो को जागरूक करते हुए आरोग्य सेतु एप्प को डाउन लोड कराने में सक्रिय है
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फ़िरोज़ आलम खान जिला स्काउट मास्टर व समन्वयक (IRCS) तथा जिला क्षय रोग चिकित्सालय में तैनात डॉ0 रोहित कुमार पांडेय ने बताया कि रेड क्रॉस के 50 फ्रंट लाइन वालेंटियर्स ने पिछले एक सप्ताह के अन्दर लगभग 2000 लोगो को आरोग्य सेतु को एप्प डाउन कराया है, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी एक अन्य एप्प पर रेड क्रॉस के 20 वालेंटियर कार्य कर रहे है।
रेड क्रॉस वालेंटियर्स के रूप में संतोष सिंह, शोएब खान, शशि कांत मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव, अनुरागनी सिंह, तनु,अंकिता, गज़ाला शबाना, उज़्मा सिद्दीकी, प्रियंका यादव, सुनीता देवी, प्रवीन सिंह, रेसाल सिद्दीकी, रईस अहमद, गयात्री यादव, आशा सिंह, रीना सिंह, शम्स उद्दीन, कामरान हुसैन, अमन कुमार, प्रेम चाँद, मो0नबी, प्रेम नारायण, सत्येंद्र सिंह, रिज़वान सिद्दीकी, नरेंद्र सिंह आदि लोग सक्रिय है।
जिसपर रेड क्रॉस वालेंटियर्स के रूप में संतोष सिंह बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अज़ीम चाँद मियां तथा मातृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संयोजक नागेंद्र सिंह ने टीम इंचार्ज फ़िरोज़ आलम खान तथा डॉ0 रोहित कुमार पांडेय सहित टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।