औरैया,,, लॉक डाउन के चलते गरीबो, असहाय व मजदूरो की स्तिथि दयनीय है कामकाज न होने के कारण उनको अपने परिवार को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में कुछ समाजसेवी संगठन व कार्यकर्त्ता उनके घरो में राहत सामग्री पहुचाने के लिए प्रयासरत है
इसी क्रम में समाज सेविका व भाजपा नेत्री आरती मौर्या,, बिधूना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रावतपुर के ग्राम कटरा नकी, रावतपुर, बिकुपुर, मुर्चा एवं भाईपुर में 300 से ज्यादा लंच पैकेट वितरण किये,
इस दौरान जितेन्द्र सिंह चौहान, शिविपाल सिंह, लल्लन प्रजापति, अवनीश प्रजापति, मुकेश मौर्या, सर्वेश मौर्या एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।