प्रयागराज,,,,, समाजसेवी प्रदीप महरा ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष मे भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती के अनुग्रह पर पीएम केयर फन्ड मे 50,000₹ (पचास हजार रूपए) की अनुग्रह सहयोग राशि भेजकर वैश्विक महामारी मे कोरोना से देशवासियो के बचाव हेतू सहयोग कर राज्य के योगी सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार के द्धारा उठाऐ गए कदमो की सराहना की उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी।और बताया प्रदीप महरा पूर्व प्रधान के पुत्र है सामाजिक कार्यो मे बढचढकर हिस्सा लेते रहते है।
समाजसेवी प्रदीप महरा ने पीएम केयर फन्ड मे दी पचास हजार की अनुग्रह राशि