समाजवादियो ने किया मां शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टर व समस्त स्टाफ को सम्मानित


प्रयागराज ,,,  29 अप्रैल समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद पप्पू लाल निषाद व कीडगंज समाजसेवी महेश निषाद अपनी टीम के साथ आज दोपहर 2:00 बजे मां शारदा हॉस्पिटल बैहराना के डायरेक्टर आरके अग्रवाल तथा उनके सभी स्टाफ के लोगों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि आप लोगों ने लॉक डाउन के दौरान कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की जो सेवा कर रहे हैं वह प्रशंसनीय व बंदनीय है हम सब आपको नमन करते है    


इस स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पप्पू लाल निषाद, महेश निषाद, बृजेश केसरवानी, राजेश यादव, मोनू द्विवेदी, श्यामू यादव, रितेश जयसवाल, संदीप सिंह, त्रिलोकी राज सोनकर, मोहम्मद वैस, सागर पांडे, संदीप श्रीवास्तव, महेंद्र रुपेश निषाद, बंटी यादव, व दिनेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे 



रिपोर्ट बृजेश केसरवानी