सेना अधिकारियों एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सैकड़ो जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया 


प्रयागराज,,, कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा 25 मार्च 2020 से 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते आम आदमियों का जीना दूभर होता जा रहा है जिसके कारण गरीब आदमियों को अपना परिवार चलाने में भारी संकट उत्पन्न होता जा है। शासन प्रशासन के अलावा कई समाजसेवी लोग व संगठन जरुरतमंदो को राहत पैकेट पहुचाने में एकजुटता दिखा रहे है जगह जगह सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा गरीबो, असहायों, व मजदूरो को राहत पाकेट पंहुचाया जा रहा है, 


बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर कई सामाजिक कार्यकर्त्ता मानवता से ऊपर उठकर जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री, लंच पैकेट व अन्य राहत सामग्रियों को पहुचाने के किए प्रयासरत है इसी क्रम में गुरुवार को सेना के सूबेदार मेजर शाहिद उस्मानी एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीवान सैफुल्लाह खान ने आर्मी कालोनी, कसारी मसारी, व कालिंदीपुरम में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया जिसको पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खिल गए


खाद्यान्न वितरण के एक दिन पूर्व ही सूबेदार मेजर शाहिद उस्मानी ने संबंधित थाना धूमनगंज के प्रभारी को इस खाद्यान्न वितरण की सूचना दे दी थी जिसे गुरुवार को स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार खाद्यान्न वितरण को संपन्न कराया गया