शंकरगढ़ पुलिस ने लूट के दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शंकरगढ़ पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



प्रयागराज ,,,, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मोदी नगर मोहल्ले में अंकित केसरवानी व उनके ड्राइवर के साथ दो लुटेरे सौरभ तिवारी निवासी गोबरा संग्राम थाना शंकरगढ़ व हिम्मत सिंह निवासी सूती थाना जनेह म. प्र. द्वारा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भागकर कपारी मोड़ स्थित हीरा फिलिंग स्टेशन पर दो ट्रक चालक को लाठी डंडे से मारपीट कर 4500 रुपये लूटे जाने की सूचना जब थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडेय को हुई तो उन्होंने अपने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी ।


इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लुटेरे पटहट बैरियर के पास खड़े हैं जिन्हें जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है वहीं थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडेय व उपनिरीक्षक उमाशंकर वैश ने मयफोर्स के घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने लूट का 2900 रुपये नगद, 5 देसी बम, 1 अवैध तमंचा, एक बाइक बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ चित्रकूट के बरगड थाने,  मध्य प्रदेश के जनेह थाने सहित शंकरगढ़ थाने में कई मुकदमे पंजीकृत है । 


रिपोर्ट विनय कुमार