श्लील फोटो खीचकर युवती से रूपये ऐठने वाला शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार


लखनऊ। एडीसीपी विमास चन्द्र तिपाठी के आदेश पर एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, ठाकुरगंज प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसकी अश्लील फोटो खींच रूपयो की मांग करने वाला शातिर अपराधी को रिंगरोड़ चौकी इन्चार्ज जगदीश पान्डेय ने गुरूवार की शाम को गिरप्तार कर उसे जेल भेज दिया।


पुलिस ने बताया कि आज से तीन वर्ष पूर्व ई रिक्शा चालक युवती को स्कूल लेकर आता जाता था इसी दौरान दोनों में आपस में दोस्ती हो गयी उसी दौरान युवती के साथ अश्लील फोटो खीच ली। उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आये दिन युवती से पैसे की मांग करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा था ,,, शोहदे से परेशान होकर युवती ने परिवार वालो ने इसकी सूचना रिंगरोड चौकी प्रभारी को दी।


रिंग रोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडेय ने तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते हुए चंद घटो में शोहदे को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया,,  


रिर्पोट संजय सक्सेना