तालकटोरा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे दुग्ध विक्रेताओं पर की कार्यवाही


लखनऊ ,,,राजधानी की तालकटोरा पुलिस के द्वारा आज रविवार को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघ कर रहे दूध विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए पाँच मोटरसाइकिलों को सीज किया गया ।


बताते चले कि तालकटोरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले अली तरंग मैरेज हॉल के सामने काफी समय से दूध मंडी लगती है जहां काफी संख्या में दूध विक्रेताओं का जमावड़ा लगा रहता है । देश में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर तालकटोरा पुलिस द्वारा उक्त मंडी में आने वाले दूध विक्रेताओं को कम संख्या में आने तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के निर्देश दिए गए थे किन्तु पुलिस द्वारा दिये गए निर्देशों को दरकिनार कर दुग्ध विक्रेताओं द्वारा लगातार लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था।


इसी क्रम में मिली सूचना पर जब तालकटोरा पुलिस उक्त दूध मंडी पहुंची तो पुलिस को देखते ही कुछ दुग्ध विक्रेता मौके से भाग निकले, तालकटोरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर खड़ी मिली पाँच मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया ।