लखनऊ,,, राजाजीपुरम के क्षेत्रीय नागरिको ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह व एस0आई0 मोहम्मद हसन ज़ैदी को फूल की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस सम्मान की जानकारी उन्हें पूर्व में नहीं थी
दरअसल थाना प्रभारी धनंजय सिंह के कार्यशैली से प्रभावित होकर क्षेत्रवासियों ने उन्हें फोन करके राजाजीपुरम के ई- ब्लॉक सब्ज़ी मंडी में आने के लिए निवेदन किया क्षेत्रवासियों के विनम्र आग्रह पर पहुचे थाना प्रभारी धनंजय सिंह व एस0आई0 मोहम्मद हसन ज़ैदी को वहा मौजूद क्षेत्रवासियों ने माला फूल पहनाकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया जिसपर धनंजय सिंह व एस0आई0 मोहम्मद हसन ज़ैदी ने उपस्तिथि लोगो का आभार व्यक्त किया
बता दे कि तालकटोरा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए इन्होने अहम् भूमिका निभाई है इसके अलावा लॉक डाउन के चलते समय समय पर थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए सहयोगात्मक ब्यवहार निभाया है स्थानीय लोगो ने बताया थाना प्रभारी ने क्षेत्र में लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का 100 फीसदी पालन करवाते हुए लोगो को अपने घरो में रहने के लिए ब्यवहार कुशल प्रेरित करते रहे,, स्थानीय लोगो में इनका अत्यधित सम्मान है
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह अपनी उत्तम कार्यशैली और ज़रूरतमंदों के प्रति समर्पण भाव की वजह से क्षेत्र की जनता में उनकी काफी लोकप्रियता है जिसके तहत क्षेत्रवासियों ने इन्हें यह सम्मान दिया जो दूसरो थाना प्रभारियो के लिए मिशाल साबित होगे
रिर्पोट संजय सक्सेना