तीन वर्षीय बच्ची ने पिया कीटनाशक दवा, पत्रकार व पीआरबी सिपाही ने बचाई बच्ची जान 


लखनऊ,,, तीन वर्षीय बच्ची ने पिया कीटनाशक दवा, पत्रकार व पीआरबी सिपाही ने मिलकर बचाई बच्ची की जान


मामला चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत यहियागंज टाटपटटी कायस्थ लेन की है जहा आरती शर्मा घर पर खाना बना रही थी उसी दौरान उनकी तीन वर्ष बेटी राधिका ने शाम लगभग साढ़े सात बजे खेलते वक्त घर में रखा मच्छर मारने वाला आल आऊट कीट नाशक दवा पी लिया। जबकि माँ मूकबाधिर की नजर राधिका पर पड़ी उसने बेटी के हाथ से आलआऊट छीना और मुह से न बोल पाने वाली मां ने अपनी भाषा में अपनी  वृद्ध माँ से बताया वृद्व माँ परेशान होकर बच्ची को लेकर बाहर आ गयी। जिससे क्षेत्र हडकम्प मच गया।


क्षेत्रीय नवयुवक अकुर मित्रा व जीएन न्यूज के पत्रकार संजय सक्सेना ने 108 आपात कालीन सेवा व 112 को फोन द्वारा अवगत करने के लिए कोशिश करते रहे परन्तु 112 कन्ट्रोल रूम पर फोन नही लग पाया। बड़ी मुश्किल से आपात कालीन सेवा का 108 का फोन उठा।


अकुर मिश्रा से बात होने के बाद बताया गया कि मै दुबागा की तरफ है अभी पहुंच रहा हूं। काफी देर इन्तजार करने के बाद भी नहीं पहुची एम्बुलेंस। तभी पत्रकार ने 112 पर तैनात सिपाही सहादत अली थाना वजीरगंज को प्राइवेट न० पर अवगत कराया ।


सूचना मिलते ही सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे देखा बच्ची को अस्पताल ले जाने वाला कोई नही क्योकि बच्ची के मामा भी बोल नही पाते है और नानी वृद्ध है। तभी सिपाही सहादतअली व पत्रकार  बच्ची राधिका को लेकर बलरामपुर अस्पताल इमरजेन्सी पंहुचे  बच्ची राधिका का इलाज कराने के बाद घर पहुचंकर बच्ची के परिवार को सकुशल वापस दिया। बच्ची स्वस्थ देखकर गुंगी माँ आरती शर्मा ,मामा व वृद्ध नानी समेत क्षेत्रीय नागरिको  ने पत्रकार व सिपाही को सहारानीय कार्य के लिए धन्यबाद देते हुए तमाम दुआए दी। पत्रकार की सूचना मिलते ही 112 बिना ईवेन्ट मिलते ही सिपाही सहादत अली जो पीआरवी 4558 थाना वजीरगंज में तैनात है।



रिपोर्ट संजय सक्सेना