तीस जून तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर लगी रोक, सीएम योगी


लखनऊ,,,,, पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ शनिवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में 30 जून तक कहीं भी कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री की रोजाना अपनी कोर टीम के साथ चलने वाली एक घंटे की मीटिंग में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों पर बात चीत होती है


टीम 11 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाने का ​आदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश मे 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाए। इसके बाद भी स्थिति के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।


रिपोर्ट संजय सक्सेना