वाराणसी के बच्चों ने PM केयर्स फण्ड में जमा किये 5 हज़ार 11 रुपये , इनकी हुई खूब प्रशंसा 


वाराणसी,,,,, कोरोना वायरस-19 से लड़ने के लिए आज पूरा देश एक जुट होकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है। [ कुछ को छोड़कर कर ] इसके अलावा इस वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में अनुदान देने के लिए लोगो से अपील भी  किया जा रहा है जिसे लेकर विशाल भारत संस्था द्वारा संचालित चिल्ड्रेन्स बैंक के 81 खाताधारक बच्चों ने अपने एकाउंट से कुल 5 हज़ार 11 रुपये पीएम केयर्स फण्ड में जमा कराये।


‘बच्चों की बचत - पीएम के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल भारत संस्थान के द्वारा चलने वाले चिल्ड्रेन्स बैंक के 81 बच्चों ने अपने अकाउंट से पैसे निकालकर,, प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में  पैसा जमा करवाने आये है। इन पैसे को लेकर जब ख़ुशी भारतवंशी ने इंडियन बैंक में जमा करवाने पहुंची और उसने बताया कि कोरोना वायरस-19 की विभीषिका पूरा देश झेल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड के लिए हम बच्चों ने अपने अकाउंट से 5 हज़ार 11 रुपये आज यहाँ जमा करवाए आए हैं।


इस सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आज चिल्ड्रन बैंक के 81 बच्चों ने 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक पीएम केयर्स फंड में जमा करवाया है। बतादे कि यह बैंक पिछले आठ सालों से विशाल भारत संस्थान के सहयोग से चल रहा है।


रिपोर्ट अनिल कुमार केसरी