वाराणसी के हॉटस्पॉट एरिया के 220 गरीब परिवारों को मि‍लेगा निःशुल्क राशन किट


वाराणसी। शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में खाने पीने या किसी आवश्यक सामग्री की ज़रूरतों को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र बजरडीहा के 125, लोहता के 5 तथा मदनपुरा के 90 सहित कुल 220 गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण तहसील प्रशासन के माध्यम से बुधवार को किया गया। शहरीय क्षेत्र में नगर निगम के आधा दर्जन वार्डो के 1,425 गरीब परिवारों को भी निःशुल्क राशन किट उपलब्ध कराया गया।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र के कोरोना पाजिटिव के 3 हॉटस्पॉट मदनपुरा, बजरडीहा और लोहता क्षेत्र के गरीब परिवारों का विधिवत सर्वेक्षण कराने के उपरान्त बजरडीहा के 125 गरीब परिवरों को, लोहता के 5 परिवारों को तथा मदनपुरा के 90 परिवारों को शासन द्वारा निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण तहसील प्रशासन के माध्यम से बुधवार को किया गया।


इस प्रकार तीनों हाट स्पॉट में कुल 220 परिवारों को निःशुल्क राशन किट उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा तहसील सदर द्वारा बुधवार को वार्ड संख्या-1 के मुहल्ला कादीपुर, इन्द्रपुर वीडीए कालोनी के कांशीराम आवास विकास कालोनी के 500 गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराकर वार्ड को संतृप्त कर दिया गया है। वार्ड संख्या-13 नेवादा के मुहल्ला कुन्दन नगर, चितईपुर, करौदी, कर्माजीतपुर, आदित्य नगर के 250 गरीब परिवारों को भी राशन किट उपलब्ध कराकर वार्ड को संतृप्त कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या-88 शिवाला के मुहल्ला शिवाला अहाता रोहिला, गौरीगंज के 175 गरीब परिवारों को एवं वार्ड संख्या-6 सरसौली के मोहल्ला नवलपुर, मीरापुर बसही, सरसौली के 165 गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराकर वार्ड को संतृप्त कर दिया गया है।


वार्ड संख्या-22 मोहल्ला शिवपुर के 280 गरीब परिवार, वार्ड संख्या-58 धूपचण्डी के मुहल्ला नईबस्ती, धूपचण्डी के कुल 55 परिवारों को भी राशन किट उपलब्ध कराकर वार्ड को संतृप्त कर दिया गया है।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तहसील सदर द्वारा 1,645 पैकेट राशन किट एवं आज तक कुल 11,892 पैकेट राशन किटों का वितरण गरीब परिवारों को किया जा चुका है। गंगापुर टाउन एरिया हॉटस्पॉट क्षेत्र के गरीब लोगों को भी निःशुल्क खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया जा रहा है।


रिपोर्ट अनिल कुमार केशरी