वाराणसी में रविवार को हुई 14,699 लोगों की थर्मल स्कैनिंग, 946 को किया गया होम क्वारंटाइन


वाराणसी,,,,,,  कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण से जनपद को बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रोजाना लोगों की थर्मल स्कैनिंग के बाद होमक्वारंटाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को 14,699 लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उनमे से 946 को होम क्वारंटाइन किया गया।


जिला प्रशासन के आंकड़ों की माने तो अब तक वाराणसी जनपद में 1,17,271 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है और अब तक जनपद में कुल 22,245 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया है।


इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अब तक लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16,786, रेलवे स्टेशन पर 16,200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रूके 1,352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 1,17,271 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 946 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया। अब तक जनपद में कुल 22245 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल क्वारंटाइन में 07 तथा सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के क्वारंटाइन में रविवार को कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं हुआ है। वर्तमान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 14 मरीज भर्ती है, जिनमें 5 पुष्ट रोगी जनपद गाजीपुर तथा 3 पुष्ट रोगी जनपद जौनपुर से स्थानांतरित होकर आये ,


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मामा ने बताया कि इक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में अब तक कुल 485 नमूने जांच के लिए भेजे गये है, जिनमें 9 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 2 अब निगेटिव हो गया है। 347 नमूने निगेटिव पाये गये है, 129 नमूनों के परिणाम आने शेष है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन शिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है, जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है।


रिपोर्ट अनिल कुमार केशरी