वाराणसी। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन फेज़-2 में भी पुलिसकर्मी दिन-रात सड़कों पर आम नागरिको को सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। चाहे वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाना हो या किसी असहाय को खाना खिलाना या किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाना हो। शहर के पुलिसकर्मी यानी कोरोना वॉरिर्यस हर वक्त आम लोगो के लिए खड़े हैं। ऐसे में इनका मनोबल बढ़ाना हम सबका दायित्व बनता है।
भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष डॉ रचना अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओँ के साथ मिलकर रोडवेज पर गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का फुल बरसा कर सम्मान किया और उनके सराहनीय कार्य के लिए सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर सीओ अर्जुन सिंह ने कहा कि हम दिन रात शहरवासिय़ों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं, यदि किसी को भी किसी प्रकार की मदद या आवश्यक्ता हो तो वह मेरे मोबाइल नंबर 9454401642 पर संपर्क कर सकते हैं। किसी को भी खाने या राशन की कमी या आवश्यक्ता हो वह इस नंबर या टोलफ्री नंबर 1077 पर काल कर के सहायता मांग सकता है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि लॉकडाउऩ के नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें। बेवजह बाहर निकने की कोई आवश्यकता नहीं हैं, इससे आप खुद के साथ अपने परिवार को भी खतरे में डाल सकते हैं।
रिपोर्ट अनिल कुमार केशरी