वाराणसी,,,, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल के अध्यक्षता में गुरुवार विश्वविद्यालय का फेसबुक पेज लोकार्पित किया गया। फेसबुक पेज के लोकार्पण के मुख्यातीथि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण आचार्य जी ने रामनगर स्थित अपने आवास से ऑनलाइन लोकार्पित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सदैव संस्कृत संस्कृति और संस्कार का संगम है यहां के विद्यार्थी सदैव विश्व के धरातल पर भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हैं। यह संस्था जहां परम्परागत शिक्षा को आगे बढा रहा है। वहीं आधुनिक तकनीकी के माध्यम से भी अपने को विश्व पटल पर स्थापित करके सबको एक साथ जोड़कर यहां की ज्ञान राशि प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है जिसमें आज फेसबुक पेज का लोकार्पण भी उसी सोपान की एक राह है।
इस दौरान कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह परिसर मां वाणी वाग्देवी का है जहां संस्कृत, संस्कार और संस्कृति के संगम की धारा प्रवाहित होती है। आज जहां यह संस्था विगत 228 वर्षों से अविछिन्न रुप से सम्पूर्ण राष्ट्र में संस्कृत के वेद -शास्त्रों का पान करा रही है वहीं आधुनिक पटल पर नवीन तकनीकी के माध्यम से संस्कृत के रस को जन जन तक पहुंचाने के लिये विश्वविद्यालय का वेबसाईट, ट्वीटर, वॉट्सअप ग्रुप एवं यूट्यूब चैनल का लॉन्चिंग क्रमशः पहले हो चुकी है आज उसी शृँखला में विश्वपटल पर इस विश्वविद्यालय को जोड़ने का माध्यम यह अधिकारिक फेसबुक पेज होगा।
कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल ने कहा कि आजका यह सुअवसर यहां के इतिहास से जुड़ जायेगा। फेसबुक पेज का निर्माण ज्योतिष विभाग के नवनियुक्त अध्यापक डॉ राजा पाठक के द्वारा किया गया है, जिसके संयोजक प्रशासनिक रुप से यहां के जनसंपर्क अधिकारी शशींद्र मिश्र को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज के माध्यम से असीमित लोग जुड़कर इस संस्था के ज्ञान रस का पान सदैव करते रहेंगे। इस पेज पर यहां की सम्पूर्ण गतिविधियाँ उपलब्ध रहेंगी, जिससे जुड़े हुये सहयोगियों को सदैव यहां के समारोह, गोष्ठियाँ, उत्सव, महोत्सव, सेमिनार, कार्यशाला, शास्त्रार्थ, विशिष्ट व्याख्यान, समसामयीक परिचर्चाऔर अन्य सम्बंधित सूचनाएँ उपलब्ध मिलेंगी।
कुलपति प्रो शुक्ल ने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड 19 महामारी से त्रस्त है आज हमारी सरकार इसके लिये विभिन्न तरह से बचाव और सुरक्षा जन-जन की कर रही है। इसके लिये सदैव शारीरिक और सामाजिक दूरी अतिआवश्यक है इसी से हम और हमारा परिवार/समाज सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजबहादुर ने कहा कि आज का यह सुअवसर संस्कृत समाज और अन्य के लिये बहुत ही एतिहासिक है। फेसबुक पेज से जुड़कर पूरी दुनिया के लोग इससे अधिक से अधिक लाभ पा सकेंगे। हृदय से सभी जनोका आभार,धन्यवाद और अभिनंदन ज्ञापित करता हूँ।
रिपोर्ट अनिल कुमार केसरी