वाराणसी,,,,, पूरे देश में कोरना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील प्रधानमंत्री द्वारा की गयी है। इसके बावजूद लोग नही मान रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते नज़र आ रहे हैं पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बीती रात सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जनता से अपील करना वाराणसी पुलिस को भारी पड़ गया जब खाने के लिए भीड़ लगा रहे लोगों ने पुलिसटीम पर पथराव कर दिया।
इस पथराव में कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली मछोदरी चौकी इंचार्ज घायल हो गये। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
इस सम्बन्ध में सीओ कोतवाली प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि बीती रात मछोदरी मलिन बस्ती में पुलिस चौकी के करीब खाना बांटा जा रहा था। चौकी इंचार्ज राजकुमार को सूचना मिली की यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इसपर हमराही शमशुद्दीन को लेकर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करने लगे और लोगों को दूर दूर खड़े होने की हिदायत देने लगे।
सीओ ने बताया कि यह बात खाना ले रहे लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने पहले बहस की और फिर पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में मछोदरी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार घायल हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए। इस बात की सूचना जैसे ही मिली मौके पर कई थानों की फोर्स पहुँच गयी।
सीओ प्रदीप कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने रात में ही इलाके में मार्च किया था और दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट अनिल कुमार केशरी