विदेशो से आये लोगो का नाम न दर्ज कराने पर प्रधानो के खिलाफ दर्ज होगा मुक़दमा,,, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह 


बनारसी/जौनपुर,,,,, कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए लोगो से अपील की है कि ऐसे सभी लोग जो विदेश से आए हैं और अभी तक अपनी सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज नहीं कराई हो तो वह अपनी सूचना प्रत्येक दशा में कंट्रोल रूम में दर्ज करा दे। अन्यथा ऐसा कोई व्यक्ति पाया गया जो विदेश से आया है और उसने अपनी सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज नहीं कराई है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करा कर उसको जेल भेज दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित ग्राम प्रधान की भी होगी वह 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक जिला कंट्रोल रूम के नम्बरों पर दर्ज करा दे अन्यथा सक्रमण फ़ैलाने के आरोप में उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी  


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी ग्राम प्रधानो से अपील की है कि उनके गांव में पिछले एक माह में कोई ब्यक्ति विदेश से वापस आया और गांव में रह रहा है, उनका विवरण एक अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक कंट्रोल के नंबरों पर दर्ज करा दे। एक भी व्यक्ति यदि किसी गांव में ऐसा पाया गया जिसका नाम जिला कंट्रोल रूम के रजिस्टर में दर्ज नहीं है तो प्रधान के खिलाफ भी और उस व्यक्ति के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई संक्रमण फैलाने के आरोप में की जाएगी। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि,,,  जो लोग विदेश से आए हैं वह हर हाल में अलग कमरे रहे जब तक 28 दिन पूरे ना हो जाए। सभी से दुरी बना कर रखे,  अपने घर वालों को भी स्पर्श ना करें और ना घर वाले कोई उनको स्पर्श करें। अगर उनमें कोई लक्षण खांसी जुखाम सांस लेने में समस्या और बुखार के आते हैं तो तत्काल जिले में स्थापित कंट्रोल रूम को सूचित करें जिससे उनका कोरोना वायरस की जांच कराकर उनका इलाज कराया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग विदेश से आये और जिसका नाम कंट्रोल रूम के रजिस्टर में दर्ज है उनका प्रतिदिन स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।


इसके अलावा उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया है कि वह प्रत्येक गांव में कल से भ्रमण अवश्य करेगे और जो लोग विदेश से आए हुए हैं उन्हें देखेंगे कि वह क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं। और यह सुनिश्चित करेंगे कि वह होम क्वॉरेंटाइन के नियमो का पालन करते हुए अपने घर से बाहर तो नहीं निकल रहे है अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई पाया जाए तो उसके खिलाफ FIR हर हाल में दर्ज कराएं।  


उन्होंने कहा 1 अप्रैल शाम 7 बजे तक इस बात की समीक्षा करूंगा कि थानाध्यक्ष द्वारा कितनी मामलों में  FIR दर्ज कराई गई  है अगर कोई FIR दर्ज नहीं की गई तो माना जाएगा कि आपके थाने में सभी होम कवारनटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं। इसमैं कोई थानाध्यक्ष लापरवाही नहीं करेगा। अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक गांव में आए विदेशियों की सूची अवश्य रखेगा। कृपया इसका प्रचार प्रसार करा दे। लाकडाऊन को कड़ाई से पालन कराना हर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी है। अभी देखने में आ रहा पालन ठीक से नहीं हो रहा है।


जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित है जिसमें जिसके नंबर 8808748138, 9670524171, 9559755476, 8127521875, 7408202788, 9670155756, 8874113008, 8960275492, 9506744295, 726911489, 9919104915, 07408202788, 9670155756, 9874113008, 8960275492, 9506744245, 0542-260501, 0542-220444, 0542-260125।


प्रत्येक प्रधान इन कंट्रोल रुम के नंबरों को अपने गांव की दीवार पर हर हाल में कल तक लिखवा दे।