विधायक डाँ.अजय ने कोरोना के जाँच एवं ईलाज हेतू दिया 25 लाख - इसके पूर्व में भी दिया थे 7 लाख 50 हजार


प्रयागराज,, कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव हेतु राज नेताओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। भारतीय जनता पार्टी बारा विधान सभा के विधायक डॉ. अजय कुमार ने भी अपने विधायक निधि द्वारा 25,0000 ₹ पच्चीस लाख रुपये की सहायता देने हेतू मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखा।


जिससे प्रयागराज वासियो के कोरोना वायरस के इलाज जाँच बचाव व आवश्यक उपकरण खरीदने मे मदद मिल सके बताते चले कि इससे पहले भी विधायक डाँ. अजय ने 7,50000₹ (सात लाख पचास हजार) की मदद हेतू पत्र लिखा था। इसके लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक जी के मदद् की सराहना की है।