विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने दलितो व गरीबो को वितरित किया राशन 


प्रयागराज ,,,  कोरोना जैसे महामारी के चलते लाकडाउन 2 मे प्रभावित गरीब, हरिजन, आदिवासी व दलितों के 250 परिवारो के मदद हेतु राशन व जरूरी सामानो का वितरण किया गया ।


भाजपा बारा विधानसभा के विधायक डॉ. अजय कुमार ने शंकरगढ़ ब्लाक के टंडनबन, मवैया रक्सेल, गदामार एवं भडिवार ग्राम सभा के मुसहर, आदिवासी, हरिजन बस्ती के गरीब विधवा, विकलांग, वृद्ध 250 परिवारो को राशन का वितरण किया।


जिसमे आटा, चावल, दाल, आलू, मशाला, नमक आदि के साथ मास्क का वितरण किया। साथ मे शोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। मौके पर ब्लाक प्रमुख भारत सिंह, विधायक प्रतिनिधि मोहन यादव, उपनिरीक्षक उमाशंकर वैश, अभिषेक तिवारी, शिवयश पांडे, जितेन्द्र शुक्ला, विनोद सिंह प्रधान, हजारी लाल, विमल प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद तिवारी, सुनील जायसवाल के साथ प्रधानगण व समाजसेवी  शामिल रहे।


रिपोर्ट विनय कुमार साहू