यहियागंज टाट पटटी स्थित गोदाम में लगी आग ,,लाखो का माल जलकर हुआ राख


लखनऊ,, थाना चौक के अंतर्गत यहियागंज बर्तन बाजार स्थित टाट पटर्टी चौराहे पर जय प्रकाश जनरल स्टोर के गोदाम में अचानक मंगलवार की दोपहर साढ़े ग्यारहा बजे धुआ निकलने लगा जिसे देखकर लोगो में हड़कप मच गया आनन फानन में स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाना चाहा तभी आग और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया.,


मौजूद लोगो ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी, फायर ब्रिगेड की तीन गाडियो घटना स्थल पर पहुंचकर दो घन्टे कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिरहाल किसी को हताहत की जानकारी नहीं है


इस घटना पर गोदाम मालिक ओमकार अग्रवाल ने बताया कि आग शार्टशर्किट से लगी है। गोदाम में दुकान के सामान के साथ गत्ते,खाली बोरे आदि रखे हुए थे जिसमे लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया, आज से लगभग बीस वर्ष पहले भी इसी गोदाम में आग लगी थी।


जिसपर सीएफओ बी.के.सिंह ने बताया कि आग को दो घन्टे दमकल कर्मचारियो ने कड़ी मंशकत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग कैसे लगी है कारण की जांच करायी जायेगी


रिर्पोट संजय सक्सेना