यहियागंज वार्ड में नियमित सफाई व दवाई के छिड़काव से खुश है आम नागरिक

क्षेत्रीय नगारिको ने जीएन न्यूज के पुरे टीम दिया धन्यबाद



लखनऊ,,,  यहियागंज वार्ड क्षेत्र कायस्थो वाली गली में क्षेत्रीय नागरिको ने सोमवार को जोन दो के इस्पेक्टर सचिन सक्सेना ,लखनऊ जल संस्थान एंव नगर निगम चतुर्थ क्रर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री विक्रम धानुक, सुपरवाइजर प्रपुल्ल कुमार व क्षेत्रीय   सफाई कर्मचारी रविन्दर कुमार समेत यहियागंज वार्ड के समस्त कर्मचारियो को माला पहना कर व फूलो के गुल्दस्तों देकर चन्द प्रकाश् मिश्रा,छवि कुमार सक्सेना,तरु,नबिया,कविता ,सीमा  महिलाओ व बच्चो ने  सम्मानित किया।


आपको बता दे कि ऐशबाग जोन दो के यहियागंज वार्ड क्षेत्र को सफाई ,दवा आदि की छिकाव के लिए एरिया इस्पेक्टर सचिन स्वरूप सक्सेना व सुपरवाइजर प्रपुल्ल कुमार,महामंत्री विक्रम धानुक अपनी टीम के साथ जहाँ सड़को,गलियो में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये रहते है वही प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना को भगाने के लिए जब से लॉकडाऊन किया गया है तब से जोन दो के अधिकारी व कर्मचारी टीम के साथ कोरोना को भगाने के लिए दवा आदि का छिकाव कराते रहते है।


कायस्थो वाली गली के नि० चन्द प्रकाश मिश्रा ने सम्मानित करते हुए कहाँ मै सबसे पहले जीएन न्यूज के ब्यूरो प्रमुख संजय सक्सेना जी को धन्यबाद देना चाहुगा जिन्हौने समय समय क्षेत्र की समस्या को बड़ी प्रमुखता प्रकाशित करके अधिकारियो तक हम लोगों की आवाज पहुचायी।


वही जोन दो के क्षेत्रीय सफाई कर्मचारी रविन्द्र कुमार नियमित सुबह पांच बजे आकर सफाई व्यवस्था में जुट जाते है।वही जोन दो के एरिया इस्पेक्टर सचिन सक्सेना,सुपरवाइजर प्रपुल्ल कुमार,महामंत्री विक्रम धानुक समय समय पर दौरा करके यहियागंज वार्ड में सफाई व दवा के छिकाव कराने में आगे रहते है।


एरिया इस्पेक्टर सचिन सक्सेना ने क्षेत्र की जनता को धन्यबाद देते हुए कहां जब तक हम लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी भगा नही देगे तब तक हमारा अभियान इसी तरह चलता रहेगा और आगे भी हम अपने क्षेत्र को सफाई पर विशेष ध्यान देगे।



रिपोर्ट संजय सक्सेना