योगी सरकार ने दिया पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस का तोहफा 


लखनऊ,,, कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को ₹50 लाख का इंश्योरेंस दिए जाने के आदेश दिए हैं इसकी जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने दी है फिरहाल अभी ऐलान किए गए लिखित आदेश बहुत जल्द जारी कर दिए जायेगे। 


बता दे कि इससे पहले पंजाब सरकार भी पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का अतिरिक्त हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान कर चुके है।


गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पुरे प्रदेश में लॉक डाउन को लेकर यूपी पुलिस की चुनौतिया और सक्रियता काफी बढ़ गई है पुलिस की मानवीय चेहरा स्थानीय लोगो के बीच मसीहा के रूप में स्थापित हुई है कोरोना महामारी के चलते अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु दिनरात तत्पर है जिसके एवज में सीएम योगी ने यूपी पुलिस को ₹50 लाख का इंश्योरेंस दिए जाने के आदेश दी है 


रिपोर्ट अभिजीत आनंद